google-site-verification: googleba84d295fe3d319f.html About US

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

About US

 

हमारे बारे में

आप सभी का स्वागत है HindiMe.net.in पर, जो की भारत का एक बहुत ही पोपुलर तकनिकी वेबसाइट (Technology Blog) है. इस वेबसाइट का लक्ष्य ही सभी लोगों को Technology से जोड़ना है.

जब हमने नए Blog बनाने के विषय में सोचा तब हमने पाया की Technology से जुडी हुई सभी जानकारी अंग्रजी भाषा में उपलब्ध हैं. इसलिए हमारे छात्रों को इन्हें सही रूप से समझने में काफ़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है. इसलिए हम कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे की इस कठिनाई को दूर किया जा सके. वहीँ चूँकि हम Technical Background से थे इसलिए हमने एक Pure Hindi Tech Blog शुरू करने का सोचा. और कुछ इसतरह से Hindime.net का जन्म हुआ.

शुरू से ही Hindime.net में हम चाहते हैं की मेह्जुदा सभी कठिन technical विषयों को कैसे सरल और सुलभ तरीके से उपस्थित किया जाये, जिसे कोई भी आम इंसान आसानी से समझ सके. वहीँ फिर हमारे readers ने हमें कुछ अलग विषयों में भी articles लिखने को कहा. इसलिए आपको Technology के साथ साथ काफी अलग अलग Categories के articles भी यहाँ पर पढने को मिल जायेंगे.

हम इस वेबसाइट पर Technology दुनिया में घट रही वो सभी चीज़ों से लोगों को वाकिब करते हैं जिन्हें उन्हें आज के technology दुनिया में जानना चाहिए. हम मुख्य रूप से cover करते हैं latest news, tech articles, product reviews, full forms, dictionary और guides उन सभी चीज़ों की जो की किसी न किसी प्रकार से gadgets और technology से सम्बंधित हो!

HindiMe का Technology वाला section पूरी तरह से समर्पित हैं latest Tech के विषय में. वहीँ अगर आप भी एक तकनिकी प्रेमी हैं और खुद को हमेशा updated रखना चाहते हैं Technology दुनिया में घट रहे हरकतों से. तब हमारा यह Techonlogy Section आपकी काफी मदद कर सकता है.

HindiMe की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर स्तिथ सभी articles आपको well researched और detailed वाले मिलेंगे. इससे होता ये है की आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है. वहीँ आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं.

इस website पर आपको Technology दुनिया की जानकारी भी मिलती रहती है. वहीँ हम समय समय पर उन articles को update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी content Outdated न हो जाये. वहीँ हमारे पास एक बहुत ही बेहतरीन टीम है content writers, tech geeks और experts की जो की हमेशा quality content तैयार करने में लगे होते हैं जिससे की यूजर को एक बहतरीन user experience प्रदान करें.

हम एक ऐसी team हैं experts की जो की दिल से चाहते हैं की लोगों की मदद करें!
स्थापना : July 1
कर्मचारी :1
ई-मेल : contact@hindime.net.in
WhatsApp Only: +91-8917241374

आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद् यहाँ Hindime पर आने के लिए, हम उम्मीद करते हैं आपको ये site पसदं आ रहा है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ