google-site-verification: googleba84d295fe3d319f.html HINDIME

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

क्या आप जानते हैं कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है? यह एक ऐसा procedure होता है जिससे की computer को instruction प्रदान किया जाता है कोई task करने के लिए। यदि आपको इसके विषय में कोई भी जानकारी नहीं है तब में कहूँगा की आपने बिलकुल सही स्थान में आयें है.

 

क्यूँकी आज में इस article Programming क्या है के माध्यम से आपको programming से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान करने वाला हूँ। इसलिए मेरी आपसे गुजारिस है की इस लेख को पूरी तरह से पढ़ें जिससे आपके सभी concepts clear हो जायेंग.


इसे ठीक से समझने के लिए हमें पहले programming languages को समझना होगा क्यूंकि प्रोग्रामिंग का मूल ही ये languages होती हैं। हम इन languages का इस्तमाल कर उन्हें कुछ specific tasks करने के लिए कहते हैं। देखा जाये तो Computer या कोई machines की सभी कार्यों के लिए हम programming languages का इस्तमाल करते हैं।


इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है और इसके प्रकार? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको इस topic को समझने में आसानी हो। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की प्रोग्रामिंग क्या होती है हिंदी में।


प्रोग्रामिंग भाषा क्या है -What is Programming language?

Programming एक process है जिस्मे computer को समझने और execute करने के लिए instructions बनाया जाते हैं। ये instructions, pprogramming language में लिखे जाते हैं | इये instructions programming language में लिखे जाते हे जिसके syntax और grammar के जरिए computer से communication होती हे |

 


Programming का goal software applications, scripts, या programs को create करना हे, जो tasks को automate करते हे, problems को solve करते हे, या फिर specific functions perform करते हे |

 

Programmers अपने code को लिखने, test करने, और debug करने के लिये text editors, compilers, debuggers, और integrated development environments (IDEs) जैसे tools और techniques का use करते हे.

 

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करती है -How Programming language works?


Programming languages computers के साथ instructions को communicate करने का एक तरीका provide करते हे. Programmer programming language में code लिखता हे जिसमे specific syntax और grammar का use होता हे, जो machine code में translate किया जाता हे जिसमे computer समझ सके और execute कर सके.


Machine code एक binary instruction series होता हे जो computer के hardware के द्वारा directly interpret और execute किया जाता हे.

 

लेकिन machine code में programming करना बहुत मुस्किल और time-consuming होता हे, इसलिए  higher-level programming languages develop किये गए हे जिसे programmers को code लिखना आसान हो .

 

इये higher-level programming languages, human language के करीब के keywords और symbols का use करते हे जिसे programming को wider range of people के लिये accessible बनाया जा सके.

 

ये languages में लिखा गया code फिर  machine code में  compiled या  interpreted किया जा सकता हे जिसे computer execute कर सके.

 

Compiler high-level language में लिखा गया code को machine code में translate करता हे, जिसे computer execute कर सके. Interpreter code को line by line read करता हे और उसे machine code में convert किये बिना ही execute कर देता हे.

 

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार - Types of Programming Language

Programming languages को कुछ categories में classify किया जा सकता हे, जिसके characteristics और उनके use का purpose पर dependकरता हे. नेचे कुछ common categories की simple explanations दी गयी हे :

 

High-level और low-level languages: High-level languages, जैसे Python और Java, humans के लिये लिखने और पढने में आसान होते हे. Low-level languages, जैसे Assembly और Machine language, computer के binary code के नजदीक होते हे.

 

Procedural और object-oriented languages: Procedural languages, जैसे C और Pascal, problem को solve करने के लिये कदम या procedure पर focus करते हे. Object-oriented languages, जैसे Java और C++, objects को create करने पर focus करते हे जिनमे properties और methods होते हे जो problem solve करने के लिये use किया जाता हे.

 

Compiled और interpreted languages: Compiled languages, जैसे C और C++, execution से पेहेले machine code में translate हो जाते हे.

Interpreted languages, जैसे Python और JavaScript, interpreter के through बिना machine code में translate किये execution के लिये use किये जाते हे.

 

Functional languages: Functional languages, जैसे Haskell और Lisp, mathematical functions का use करके problem solve करने पर focus करते हे.

 

Scripting languages: Scripting languages, जैसे Perl और Ruby, tasks को automate करने के लिये design किये जाते होते हे और web development और system administration में use किये जाते हे.

 

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की विशेषताएं क्या है-What are the features of programming language?

 

Programming languages के कुछ features होते हे जो developers को problem solve और software create करने के लिये code लिखने के लिये सुबिधा देती हे. निचे कुछ मुख्य features हे, जो simple words में समझा गई हे:

 

Syntax: Programming languages के अपने rules और structure होते हे जिसे syntax केहेते हे. Syntax से instructions लिखी जाती हे और code computer द्वारा interpretकिया जाता हे.

 

Data Types: Programming languages अलग अलग data types को support करते हे, जैसे integers, floating-point numbers, strings, और arrays, जिनकी मदद से information को represent और manipulateकिया जा सकता हे.

 

Variables: Variables programmers को data को memory में store और manipulate करने की सुबिधा देती हे. इनमे अलग अलग टाइप के values store किया जा सकता हे और program के execution के दौरान इनकी values बदल सकती हे.

 

Control Structures: Control structures, जैसे loops और conditional statements, programmers को program के flow को control करने की सुविधा देती हे और conditions के आधार पर decisions लेने की सुबिधा देती हे.

 

Functions: Functions programmers को एक set के instructions को एक specific task के लिये perform करने की सुबिधा देती हे.

इन्हें program के अलग अलग parts से call किया जा सकता हे, जिसे code को modular और maintain करने में आसन हो जाता हे.

 

Input and Output: Programming languages user और external systems के साथ interaction करने की सुबिधा देती हे, जैसे devices से input read करने और screen या दुसरे devices पर output display करना.

 

Libraries: Programming languages में pre-built libraries of code होते हे जिनकी मदद से specific tasks, जैसे database work या internet access, को perform किया जा सकता हे.

 

ये सिर्फ कुछ features हे जो programming languages के होते हे और अलग अलग languages अलग अलग features के साथ आते हे जो specific use cases के लिये tailor किये गए होते हे.

 

ऑनलाइन प्रोगरामिंग कैसे सीखें - How to learn programming online?


Programming को online सीखना एक एसा skill है जो आप बहुत से resources की मदद से onlineसिख सकते हे. नेचे कुछ सरल कदम हे जो आपको online programming सिखने के लिये follow कर सकते हे:

 

Programming language को चुने: Decide कीजिए की आप कौनसी programming language सीखना चाहते हे. कुछ popular options हे जैसे Python, Java, JavaScript और Ruby.

 

Online courses या tutorials ढूंढे: बहुत सी websites है जिनमे आप online courses और tutorials ले सकते हे, उनमे से कुछ paid हे और कुछ free

 

Free programming लर्निंग websitsites:-

·         W3Schools

·         Codewithharry.com

·         Codeconquest

·         Codechef

·         Coderbyte

·         freeCodeCamp

 

Paid programming लर्निंग websitsites:-

·         Codecademy

·         Treehouse

·         Udemy

·         Coursera

·         Khan Academy

 

ये  resources, step-by-step instruction और hands-on practice provide करते  हे  जिसे आप सेख सकते हे.

 

Online communities में सामिल हो जाये: Programming ke online communities, जेसे forums और social media groups, join कीजिये. ये communities support provide करते हे और आपके सवालो के जवाब देने में मदद करते हे.

 

Coding practice करे: Programming सीखने का सबसे अच तरीका हे की आप code लिखना practice करे. छोटे projects से सुरुवात कीजिए और धीरे धीरे complexity को बढ़ाते जाये जैसे आपको knowledge और experience मिलती हे.

 

Portfolio बनाये: अपने projects का एक portfolio बनाये जिसमे आप अपने skills को potential employers या clients को showcase कर sakte हे. इसमें personal projects या open-source projects का भि हिसा सामिल हो सकता हे.

 

 

आज आपने क्या सीखा-Conclusion

 

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है (What is Programming in Hindi) जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को प्रोग्रामिंग क्या है के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

 

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

 

यदि आपको यह post प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ