google-site-verification: googleba84d295fe3d319f.html Jio SIM ka Number Kaise Nikale? 5 सबसे आसान तरीके (2023)

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Jio SIM ka Number Kaise Nikale? 5 सबसे आसान तरीके (2023)

 Jio ने अपने debut के बाद telecom industry के चेहरे को बदल दिया हे और इसका ये effect 2016 में देखा गया था.

 

Jio ही वजह हे की आज लोग बहुत affordable prices पर 4G internet का उपयोग कर पा रहे हे, जिसके कारन India दुनिया में सबसे बड़ा internet user base रखता हे.

 

इसके अलावा, ये network operator हमेसा से market में दुसरे players से एक कदम आगे रहता हे और marginally lower prices पर 4G data और voice calling plans के साथ साथ complimentary services भि offerकरता हे.

 

Jio के फायदे देखकर, बहुत से लोग अपना mobile number change करके यानी की एक नया mobile number खरीदकर इस network operator के पास चले गए हे.

 

लेकिन, एक नए mobile number को याद रखना और उससे याद करना मुस्किल होता हे. इसलिए , Jio ने methods develop किये हे जिसे आप अपना number आसानी से जान सकते हो.

 

इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2023 में के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको इस topic को समझने में आसानी हो। तो बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2023 में  हिंदी में।

 

जिओ नंबर कैसे चेक करें - Jio number check kaise kare?

 

कई बार, mobile number को याद् रखना initial days में मुस्किल होता हे. आपका mobile number हमेसा ready रखना चाहिए ताकि आप mobile recharge, signups या किसी को अपना number convey करने के लिये इस्तेमाल कर सके.

 


अगर आप अपने mobile number को किसी वजह से भूल गए हे और याद नेहि रख पारेहे, तो निचे कुछ simple तरीके बताये गए हे जिसे आप अपना Jio sim का number जान सकते हे.

 

1.  USSD Code से

2.  MyJio App से

3.  SMS से

4.  Customer Care से

5.  Number Calling से

 

 

USSD code से Jio number check करे / USSD code se Jio number check karein


ये सबसे आसन तरीका हे अपने Jio number के बारे में जानने का. इस method ke साथ आप अपना recharge plan का detail भि जान सकते हे जेसे की remaining internet data और उसका expiry date. इसके लिये आपके पास internet connection की ज़रूरत नेहि पड़ेगी.

 

अपने phone के 'Phone' या 'dialer' app को खोलें.

जब phone app खुले, *1# SIM1 और *2# SIM2 के लिये dial करे.

कुछ ही seconds बाद, आपको एक popup या SMS मिलेगा.

आपके मिलने वाले popup या SMS का पेहला line ही आपका Jio mobile number होगा.

 

इसके अलावा, आप 1299 dial करके और call करके भि अपना Jio numberजान सकते हे.

 

MyJio app के जरिए number check करे / MyJio app ke jariye number check karein


MyJio app Jio और उसके services के सारे काम के लिये एक hub हे. इस app में mobile recharge करना, JioCinema के जरिए movies देखना और अपना Jio mobile number checkकरना भि संबभ हे.


लेकिन, अगर अपने अभी नया number ख़रीदा हे तो, यहाँ online MyJio app के जरिए केसे number check करे ये बताया गया हे:

 

बस MyJio app को Play Store और App Store से Android और iOS पर download करें.

• Install करने के बाद, app को open करे.

आपको 'Sign in with SIM' पर click करना होगा.

और आपका number screen के पर दिख जायेगा.

 

याद रहे की इसके लिये आपके phone में active Jio SIM होनी चाहिए.

 

SMS के जरिए Jio number check करें / SMS ke zariye Jio number check karne


इस method से आप अपना mobile number जान सकते हें. साथ ही साथ, ये, method आपके Jio plan के बारे में भि जानकारी देगा जेसे की बचा हुआ internet data, SMS की quota और plan की validity.

 

इस काम के लिये आपको अपने phone के ke 'Messages' app को open करना हे और एक नया, chat/conversation start करना हे. इसके बाद आपको 199 पे एक SMS भेजना हे, जिसमे आपको 'MYPLAN' type करके send करना हे.

 

आपको फिर एक SMS मिल जायेगा जिसमे आपके Jio phone number और plan की जानकारी होगी.

 

Jio customer care को call करके Jio mobile number check करे / Jio customer care ko call karke Jio mobile number check karne


इस तरीके से आप offline तरीके से अपना mobile number जान सकते हे .

इसके लिये आपको अपने phone के ke call app में जाना हे और 198 dial करना हे.

 

Call connect hone के बाद, आपको अपने data plan की जानकारी मिल जाएगी. फिर आपको अपनी comfortable language select करनी होगी और फिर आपको एक customer care executive से बात करने के लिये concerning number select करना होगा.

 

Call connect होने के बाद, आप उनसे अपना Jio mobile number पूछ सकते हे और note कर सकते हें.

 

किसी दुसरे number को call करके Jio mobile number check करे / kisi dusre number ko call karke Jio mobile number check karein

 

इस method से आप अपना Jio number आसानी से जान सकते हे. इसके लिये आप किसी अपने nearby friend या relative के mobile phone पर call कर सकते हें.

 

जब done हो जाये, आप उनसे number पूछ कर note कर सकते हे, जैसे की अपने phone के contacts app में save करके 'self'के नाम से.

 

आज आपने क्या सीखा


मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2023 में जरुर पसंद आई होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2023 में  के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है।

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं।

यदि आपको यह post जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 2023 हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ